(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
जिला प्रशासन के तत्वाधान में ’’नवगुरुकुल’’ में निःशुल्क 18 माह के आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए ‘‘एडमिशन‘‘ पुनः शुरू हो चुका है। इस संबंध में जिले में छात्रों के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु एडमिशन के तहत हेतु बचेली में कुआकोंडा, कटेकल्याण ,दंतेवाड़ा और गीदम में प्रवेश परीक्षा ली गई थी। इसी कड़ी में अगला एवं अंतिम सेमिनार 17 मई को ऑडिटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा में आयोजित किया जावेगा।
गौरतलब है कि इस विशेष सेमिनार के माध्यम से निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के कोर्स में प्रशिक्षित होने का यह छात्रों के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। यह निःशुल्क सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स आईआईटी एवं एनआईटी के भूतपूर्व छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया है। जिससे कि युवाओं को आधुनिक कौशल से जोड़कर उन्हें शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर उपलब्ध हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के कोर्स में भाग लेने से छात्रों को 1.5 साल का निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स करने, पाठ्यक्रम के दौरान निःशुल्क लैपटॉप, हाई-स्पीड इंटरनेट, और पाठ्यक्रम समाप्ति पर 100 प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी तो रहेगी ही इसके अलावा छात्रों के लिए निःशुल्क भोजन इत्यादि की सुविधा भी दी जावेगी।

इस हेतु इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए उम्र 17 से 29 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास आउट या 12वीं पास निर्धारित की गयी है। इस संबंध में ‘‘एडमिशन‘‘ की प्रक्रिया के अनुसार ’’नवगुरुकुल’’ में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले 10वीं स्तर तक की मूलभूत गणित का टेस्ट पास करना रहेगा और अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जायेगा और इसी प्रदर्शन के आधार पर गुरुकुल में चयनित किया जायेगा।
इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7648036698 व्हाट्सएप नं. 9340989144 से संपर्क किया जा सकता है।
