लोक असर समाचार रायपुर
रायपुर में हुए इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कुल 51 सशक्त माताओं का चयन किया गया।संस्था की संस्थापिका एवं सक्षम संस्था की प्रांत महिला प्रमुख पदमा शर्मा ने बताया की अत्यंत भावपूर्ण इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से ऐसी महिलाओं का चयन किया गया जो विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ता के साथ अपने बच्चों के लालन-पालन में अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं तथा इनमें से कुछ माताएं ऐसी हैं जिनके बच्चे ठीक से बोल भी नहीं सकते और उनके मुख से केवल मां शब्द सुनने हेतु वह तरह तरह से प्रयत्नशील है। ऐसी विशेष गुण रखने वाली माताओं के सम्मान का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में प्रथम बार कोपल वाणी एवं सक्षम संस्था द्वारा पिछले वर्ष आयोजित किया गया था जिसे बहुत सराहा गया था और यह दूसरा वर्ष है जब संस्था द्वारा इन विशेष बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया है।बहुत सी माताएं ऐसी भी रही जिनके बच्चे सार्वजनिक स्थलों में सहज नहीं हो पाते जिसके कारण उनकी माताएं भी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, गार्डन या इस तरह की जगह जाने से भी वंचित रह जाती हैं एवं उनका जीवन का लक्ष्य केवल उनके बच्चे ही रह जाते हैं। कुछ ऐसी ही कठिन परिस्थितियों में रह रही माता को यह मंच दिया गया एवं उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे यह विशेष दिन उनके लिए यादगार बन सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मां और उनके बच्चों ने भी भाग लिया और रैंप वॉक, डांस आदि विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अविनाश ग्रुप के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ,एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सी शिवकुमार, डीआईजी आलोक सिंह, सक्षम के प्रांत अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, प्रयास की पूर्व निदेशक मीना सिंह उपस्थित रहे।सभी अतिथि इन विशेष बच्चों एवं उनकी माताओं के संघर्ष के विषय में जानकर भाव विभोर हुए एवं पदमा शर्मा द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। माताएं भी इस सम्मान को प्राप्त कर अत्यंत भावुक हो गई एवं नम आंखों से कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रीति उपाध्याय ,संदीप शर्मा, मनीषा सिंह, अंजली देशपांडे, अभिषेक शर्मा ,पूनम ठाकुर सक्षम संस्था बिलासपुर से प्रदेश शाह महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, प्रदेश सह सचिव श्रीमती अंजलि चावड़ा, डां भूमिका साहू, डॉक्टर गौरी शंकर साहू श्रीमती आरती दांडेकर, अलका चौहान, शुभी ठाकुर आदि का सहयोग रहा।
