लोक असर समाचार रायपुर
ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों हेतु समर कैम्प का प्रारंभ आज दिनांक 20/5/2024 को किया गया। ग्रीष्म अवकाश में बच्चों के रचनात्मक कार्यों को विकसित करने समर कैंप आयोजित किया गया।
जिसमें कक्षा पहिली से बारहवीं तक छात्र एवं छात्राओं द्वारा पालकों की सहमति से अपनी विद्यालय में समर कैम्प प्रारंभ किया गया। प्रातः 7 से 10 बजे समय रखा गया है ।विभिन्न विधाओं में बच्चों द्वारा अपनी रुचि के अनुसार विधा का चयन कर ग्रीष्मकालीन अवकाश का रचनात्मक उपयोग किया जा रहा है, इससे उनमे बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा। उनके अंदर छिपी प्रतिभा को शिक्षकों द्वारा निखारा जा रहा है।
समर कैम्प में निम्न विधाओं को सिखाया जा रहा है, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिग, खेलकूद, नृत्य, गायन, योगा, ध्यान, प्राणायाम, कहानी निबंध लेखन आदि।
समर कैंप का शुभारंभ संकुल नोडल ,प्राचार्य राजेन्द्र देशमुख द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती महमूदा खान, शिक्षक अंजना दुबे, ललित भार्गव, शुचि शर्मा, अफसाना खान, प्रेमलाल साहू, नेहा शम्भरकर, एवं डॉ शिप्रा बेग उपस्थित रही । शिक्षकों के द्वारा विभिन्न विधाओं की जानकारी बच्चों को दी गयी।
