लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
समिति में शामिल हैं जिले के ये अधिकारी
अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी समिति के सदस्य सचिव होंगे। जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश कुमार सूर्यवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मारकले, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश कुमार रावटे, जिला जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश कुमार ठाकुर, रक्षित निरीक्षक जिला बालोद श्रीमती रेवती वर्मा एवं यातायात निरीक्षक राकेश ठाकुर को समिति का सदस्य बनाया गया है
सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों की समीक्षा एवं दुर्घटना के कारण होने वाले आकस्मिक जनहानि के प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को दोपहर 04 बजे समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
