(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 मई 2024 से किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर जिले के चारो विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जागृत एवं खेलों की बारीकियों से अवगत कराना है।
जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण से मिली जानकारी अनुसार उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर सुबह 06 बजे से 08 बजे तक एवं संध्या 05 बजे से 07 बजे तक लगाये जायेगें। प्रशिक्षण शिविर में बैडमिंटन, मलखम्भ, जूडो-कराते, तैराकी, कबड्डी एवं क्रिकेट आदि खेलो में खिलाड़ियों को विरिष्ट खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
खेल शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाडी आयोजित शिविर स्थल (इंडोर स्टेडियम दन्तेवाड़ा, स्वीमिंग पुल दन्तेवाड़ा, एकलव्य खेल परिसर जावंगा, शा.उ.मा.वि.कुआकोण्डा, शा.उ.मा.वि. कटेकल्याण एवं शा.उ.मा.वि. विद्यानगर किरन्दुल) में प्रशिक्षकों से या प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी अधिकारी प्रदीप सिंह व्यायाम शिक्षक मोबाईल नम्बर-8839276400 से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
