झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं की शहादत को कांग्रेसियों ने किया नमन

लोक असर समाचार बालोद गुण्डरदेही

छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में विधायक कार्यालय में 25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेसी नेता नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार एवं शहीद हुए अन्य नेताओं के पुण्यतिथि को शहीदों के व्यक्तित्व- कृतित्त्व एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से (पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ) संजय साहू, (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) के के राजू चंद्राकर, (न पं उपाध्यक्ष ) गौकरण सोनकर ,(विधायक प्रतिनिधि) तरुण पारकर, (ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष ) युगांत चंद्राकर ,(महामंत्री) मोंटू चंद्राकर, (सेक्टर प्रभारी) निजानंद चंद्राकर, पवन सिन्हा ,लिखन निषाद, बलराम गुप्ता, डिहार देशमुख, किशन पांड़े, बिशेश्वर महिपाल, गोपी ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *