05 जून तक चलने वाला जल संरक्षण पखवाड़ा का गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में किया गया शुभारंभ, ग्रामीणों ने ली शपथ

लोक असर समाचार बालोद

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत ही अनमोल है। उन्होंने कहा कि इसके बिना मनुष्य के साथ-साथ संपूर्ण जीव-जगत की जीवन की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। इसलिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करना नितांत आवश्यक है।

जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में आज आयोजित जल संरक्षण पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने तथा जल संरक्षण के पूनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने ग्राम कुलिया एवं कनेरी के विभिन्न घरों में पहुँचकर घर मालिकों के द्वारा बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर कलेक्टर जिला पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने सोख्ता गड्ढा में गिट्टी एवं रेत डालकर जल संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

जल का संरक्षण एवं संवर्धन करने जिले के गुरूर विकासखण्ड में 24 मई से 05 जून तक जल संरक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा जल वाहिनी के सदस्य, रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पे्ररित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पानी के हरेक बूंद को संरक्षण करने तथा ’कैच द रेन’ को बढ़ावा देने की पूरा सहयोग करने की शपथ ली।


इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश रात्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

ग्रामीणों को आगामी एक माह के भीतर गुरूर ब्लाॅक के सभी घरों में अनिवार्य रूप से सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संरक्षण के इस महति अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्राम कुलिया के ग्रामीण जगतराम पटेल एवं गोपीकृष्ण साहू तथा ग्राम कनेरी निवासी विजय साहू के घरों में पहुँचकर उनके द्वारा स्वपे्ररणा से बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण कृषकों द्वारा स्वपे्ररणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण करने पर उनके इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की।

इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम कुलिया के कृषक गोपीकृष्ण साहू के निवास में कुदाल से खुदाई कर सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य का शुभांरभ किया गया।

इस दौरान महिलाओं एवं छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर आम लोगों को पानी के महत्व एवं जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *