टीसीएल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान में अतिथिवक्ता रहे _ डा. चंद्रा (नागालैंड से)

लोक असर के लिए प्रोफ. के.मुरारी दास की ख़बर जांजगीर_चांपा से

टीसीएल पीजी महाविद्यालय जांजगीर के अंग्रेजी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. एन. डी. आर. चंद्रा , प्राध्यापक अंग्रेजी, नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय कोहिमा एवं पूर्व कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के द्वारा टी. एस. इलियटस थ्योरी एंड न्यू क्रिटिसिस्म विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने टी. एस. इलियट के ट्रेडिशन एंड इंडिविजुअल टैलेंट, ऑब्जेक्टिव कोरिलेटिव थ्योरी की विस्तार से व्याख्या की. इसके साथ ही उन्होंने न्यू क्रिटिसिस्म के विभिन्न प्रकारों जैसे टेक्नो क्रिटिसिस्म, इको क्रिटिसिस्म, गायनो क्रिटिसिस्म आदि पर भी चर्चा की. कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीराम बंजारे द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ आज के व्याख्यान के विषयवस्तु एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात प्रो. बी. के. पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ द्वारा छात्रों को अनुसंधान के नये नये क्षेत्र के बारे में जानकारी दी तथा गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया. महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के. पी. कुर्रे द्वारा अतिथि व्याख्यान की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अन्य संस्थानों के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्राध्यापकों के ज्ञान एवं अनुभव का लाभ मिलता है। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के स्नात्तकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. आर. के. पांडे, डॉ. डी. एस. मरावी, प्रो. आर. जी. राठौर, प्रो. आर. के. चंद्रा, प्रो. ओ. पी. सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अथिति प्राध्यापक शैरोन सिंह एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती शालिनी पाण्डे सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *