लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पड़कीभाट में पहुँचकर तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से तालाब के किनारे कम पानी में पनपने वाले तथा मिट्टी के कटाव रोकने वाले पौधों का रोपण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को तालाब को सुंदर पार्क के रूप में विकसित करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला के घोटिया चौक में स्थित बीज विकास निगम के कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने बीज विकास निगम में 24 हजार क्विंटल धान के भण्डारण के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा भण्डारण हेतु शेष रह गए समितियो की जानकारी एवम अधिकारियों से बीज विकास निगम में उपलब्ध धान के किस्म के संबंध में पूछताछ किए। अधिकारियों ने बीज विकास निगम में स्वर्णा, महामाया, एमटीयू आदि धान के किस्म उपलब्ध होने की जानकारी दी।
इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बीज विकास निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
