लोक असर समाचार गुण्डरदेही
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मानस व्याख्याकार, तबला वादक एवं गायक मेहत्तर राम यादव ( एम. आर. यादव) का रात्रि में निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। बालोद जिले के भरदाकला ( अर्जुन्दा) निवासी यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
वे मानस टीकाकार होने के साथ साथ अच्छे तबला वादक , गायक एवं कवि के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
वे कामता प्रसाद सिन्हा द्वारा संचालित सत्यम शिवम सुंदरम मानस परिवार भरदाकला में एक लंबे अर्से तक व्याख्याकार की भूमिका को निभाया।
उनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे भरदाकला के मुक्तिधाम में किया जायेगा।
