लाइवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा में रोजगार मेला का विधायक चैतराम अटामी ने किया शुभारंभ

(दन्तेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

लोक असर समाचार दन्तेवाड़ा

क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी ने लाइवलीहुड कॉलेज में चल रहे रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब आने वाले समय पर सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर रोजगार मेला शिविर भी लगाया जाएगा।

जिससे अधिक से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट के जरिये रोजगार मिल सकें। उसके साथी सरकार की मंशा है कि ऐसा रोजगार मेला का भी आयोजन लगातार जिले में किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है और इस अवसर के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस रोजगार मेला का लाभ उठा कर युवाओं अपने भविष्य गढ़ सकते है। अंत में विधायक ने कौशल उन्नयन से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को टैटू (गोदना) किट प्रदान किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 10 जून से 11 जून को लाइवलीहुड कॉलेज मे आयोजित रोजगार मेले मे जिले के 102 युवाओं का चयन,अमेज़न वेयर हॉउस एसोसिएट -6, सुरक्षा गार्ड-72, मेकनिक, फील्ड असिस्टेंट, सेल्समें, अकाउंटेंट, ऑडिट असिस्टेंट हाउस किपिंग, ऑपरेटर, ऑफिस बॉय आदि पदों पर कुल 102 युवाओं का चयन किया गया है। इन्हें 14 जून को ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा।

इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सुराना, संतोष गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *