सक्षम का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन पुणे में सम्पन्न , दिव्यांग अतिथियों ने सुनाए अपने संघर्ष की गाथा, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा की रही धूम

लोक असर समाचार रायपुर

समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम, दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है ,राष्ट्रीय संगठन सक्षम का राष्ट्रीय अधिवेशन महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्थान कर्वे नगर पुणे महाराष्ट्र में संपन्न हुआ।

पूरे भारत देश के सभी प्रांतों से लगभग 1100 कार्यकर्ताओं ने, इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लिया, उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूज्य स्वामी गोविंद देवगिरी महाराज, कोषाध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मुख्य वक्ता माननीय दत्तात्रेय होसबोले , सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद राज जी तथा प्रेरक दिव्यांग अतिथि के रूप में सत्येंद्र सिंह लोहिया पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध तैराक इंदौर भावेश भाटिया प्रसिद्ध उद्योगपति महाबलेश्वर मध्य प्रदेश कुमारी गौरी गाडगिल अभिनेत्री पुणे शिवम पोरवाल प्रसिद्ध उद्योगपति आईटी अहमदाबाद रहे , दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि दिव्यांगों को सहानुभूति की आवश्यकता नहीं, उन्हें अवसर प्रोत्साहन और शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है। फिर वे स्वाबलंबी होकर देश के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। पूज्य स्वामी गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा कि हम सभी किसी न किसी रूप में विकलांग है या अक्षम है । कोई भी पूर्ण नहीं है। सभी में कोई ना कोई कमी होती है, सिर्फ ईश्वर ही पूर्ण होता है।

इन दिव्यांगों को हम प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करें, दिव्यांग अतिथियों ने अपने-अपने संघर्ष की गाथा का बयान करते हुए बताया कि हम सभी ने दिव्यांग होते हुए भी संघर्ष किया और स्वावलंबी होकर अन्य दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।

दो दिनों के अधिवेशन में विभिन्न व्याख्यान सत्रों में दिव्यांगों के सशक्तिकरण पर विस्तृत विचार विमर्श एवं वर्ष भर की रणनीति बनाई गई।

समापन सत्र के मुख्य वक्ता सुहास रावजी हीरेमठ अखिल भारतीय सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें सभी दिव्यांगों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन ,सामाजिक विकास के लिए सतत कार्य करते रहना चाहिए।

इस अधिवेशन का मुख्य आकर्षण देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में शोभा यात्रा निकाली गई इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का झांकी में पारंपरिक वेशभूषा का विशेष आकर्षण रहा।

देश के सभी प्रांतों के लोग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के साथ फोटो खींचवाने का धूम रही। हम लोगों को सेलिब्रिटी बना दिया और हमारा नारा “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”भी धूम मचा दी।

बिलासपुर से अनूप पांडे, अंजलि चावड़ा, शेफाली घोष, निर्मल घोष , रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला, पूनम पांडेय ,राजेश पांडेय , कवर्धा से डॉक्टर दिलीप तिवारी, रायपुर से रामजी राजवाड़े, पदमा शर्मा, अविनाश चटर्जी जांजगीर चांपा से डॉक्टर संतोष सोनी सहित छत्तीसगढ़ प्रांत से 24 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *