(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा//
जिले में स्व सहायता समूह की ’’दीदियां’’ अब आर्थिक सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हैं जो ग्रामीण महिलाएं पूर्व में मात्र खेती, पशुपालन व वनोपज संग्रहण तक ही सीमित रहती थी, अब उनका दायरा बढ़कर अन्य उद्यमों तक हो रहा है।
परंपरागत आजीविका से इतर वे अब स्वरोजगार को नई दिशा दे रही है।
इस क्रम में ब्लॉक दन्तेवाड़ा के ग्राम बालपेट के गंगादई स्व सहायता समूह की दीदियों ने हर्बल फिनाइल का निर्माण और विक्रय करके उद्यमिता क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।
इस संबंध में समूह की अध्यक्ष श्रीमती बिमबती दीदी ने बताया कि उनका समूह की महिलाओं ने पिछले 3 सालों से लगातार डैनेक्स ब्रांड के नाम से हर्बल फिनाइल का निर्माण कर अपनी आजीविका में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। इस वर्ष भी उन्होंने 10 हजार लीटर फिनाइल बना कर बेचने का लक्ष्य रखा है और अभी 5 हजार लीटर बना भी रही है। बिहान की जिला एवं ब्लॉक नॉन फार्म आजीविका टीम के सहयोग से अब इनके फिनाइल न केवल सरकारी विभागों में बल्कि मुख्यालय के 5 से अधिक दुकानों पर भी उपलब्ध है और जहां अन्य फिनाइल 100 रुपए प्रति लिटर की दर से आते है इनके द्वारा निर्मित फिनाइल उसके आधे से भी कम दाम पर उपलब्ध है, एवं बहुत ही अच्छी क्वालिटी के है इसके साथ ही अब तक दीदियों द्वारा 1.5 लाख से अधिक की फिनाइल विक्रय किया जा चुका है एवं इस वर्ष इसके उत्पादन और विक्रय को और बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए से अधिक के विक्रय का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ के तहत जीविकोपार्जन की नई राह प्रदान की गई हैं महिलाएं बताती है कि अब उनकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी हो गई है और वे अन्य लघु उद्यम करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।