बलौदाबाजार की घटना सरकार की नाकामी का नतीजा : विधायक निषाद। भाजपा सरकार सतनामी समाज के साथ षड्यंत्र करके छल कर रही है: विधायक संगीता सिन्हा

लोक असर समाचार बालोद

बलोदा बाजार जिले की घटना एवं घटना के उपरांत प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा अपेक्षा अनुरूप निर्णय न लेकर निरीह एवं आमजनमानस को लगातार परेशान किए जाने को लेकर ,एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस भवन के समीप किया गया।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा , गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद , पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा शिबू नायर, बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा उपस्थित रहे।

संबोधित करते हुए बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सतनाम समाज शांति का पुजारी है । गुरु घासीदास के अनुयाई होने के नाते हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हैं। और आज भाजपा सरकार समाज के साथ षड्यंत्र करके छल कर रही है।

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि बलोदा बाजार की घटना इस सरकार की नाकामी का नतीजा है । वर्तमान छत्तीसगढ़ में जब भी पुलिस के द्वारा आम जनता किसानों एवं आदिवासियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया या गोलीकांड किया गया। तब तब भाजपा की सरकार रही है । भाजपा हमेशा आम जनता का दमन करती रही है।

इन्होंने भी संबोधित किया

डोमेन्द्र भेड़िया , विकास चोपड़ा , रतिराम कोसमा शिबू नायर , संजय चंद्राकर , पुरुषोत्तम पटेल , मिथिलेश नीरोटी, दीनाराम चेलक , जागृत सोनकर , प्रशांत बोकाडे , कृष्णा दुबे , शंकर पिपरे , यज्ञदेव पटेल , तामेश्वर साहू , संतु राम पटेल , चंद्रेश हिरवानी ने भी संबोधित किया ।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति

गोपाल प्रजापति , भोजराज साहू , काशीराम निषाद, के ईश्वर राव , रवि जायसवाल, कमलेश श्रीवास्तव , देवेंद्र साहू , चमेली साहू , धनेश्वरी ठाकुर , शारदा सिन्हा , अमृता नेताम , निर्मला बंजारे , संजय साहू , केके राजू चंद्राकर , ओमप्रकाश गजेंद्र , चंद्रहास देवांगन, कोदूराम दिल्लीवार , रामजी भाई पटेल , शंभू साहू , महेंद्र अप्पू , विवेक मसीह , संतोष पांडे, राजेश चुरेंद्र, खुमान कोरेटी , अनिल सुथार, विक्की पांडे , फिरंता उईके , दाऊद खान , जीवराखन साहू , निर्देश पटेल , सतीश यादव , मुरलीधर भुवार्य , गिरधरलाल चंद्राकर , इंद्रमण देशमुख , भूपेश नायक , नरेंद्र ठाकुर , भेखराम ठाकुर , जितेंद्र निषाद , नारायण साहू , विनोद शर्मा बंटी , बागिस बंजारे एवं सभी जोन अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

संचालन अंचल साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *