पदोन्नति में आरक्षण की बहाली को लेकर छग के कुल आबादी का 45% अजा एवं अजजा के समर्थन से चार चरणों में संघ बड़ा आंदोलन करेगी

लोक असर समाचार बालोद/ धमतरी

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की वर्चुअल बैठक संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव की अध्यक्षता में रखी गई।

बैठक में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा पदोन्नति में आरक्षण हेतु 3 महीने में कैडर वाइस क्वांटिफिएबल डाटा के साथ पदोन्नति में आरक्षण बहाली हेतु नियम बनाकर छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने के निर्देश दिए हैं।


02 महीने बीत चुके हैं राज्य सरकार द्वारा अब तक इसमें कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से समाज में निराशा हाथ लगी है। और लगातार बिना पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन किये पदोन्नति किए जाने से आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस हेतु सरकार बनने के बाद लगातार मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री एवं विधायकों के साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण बहाली हेतु निवेदन किया जा चुका है। सरकार की उदासीनता के कारण पदोन्नति में आरक्षण हेतु अब आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर एवं सरगुजा संभाग में स्थानीय स्तर पर भरती नहीं होने से यहां के मूल निवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारीयों के खिलाफ कार्यवाही सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पदोन्नति में आरक्षण को बचाने के लिए अजाक्स, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ, लीगल सेल सहित 45% अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विभिन्न संगठनों के सहयोग एवं समर्थन से चार चरणों में आंदोलन किया जाएगा।

प्रथम चरण में 19 जून से 24 जून तक सभी जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षगण अपने-अपने जिलों में स्थानीय स्तर पर मंत्रियों, विधायकों एवं सांसदों को पदोन्नति में आरक्षण हेतु ज्ञापन सौंपेंगे।

आंदोलन के दूसरे चरण में 30 जून रविवार को वर्चुअल धरना प्रदर्शन ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे ।

तीसरे चरण में 8 जुलाई सोमवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय में कलेक्टर के माध्यम से दोपहर 1:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपेंगे एवं यदि इन सबके बावजूद सरकार यदि जायज मांगों को नजर अंदाज करती है तो अंतिम चौथे चरण में 26 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे बूढ़ा तालाब रायपुर में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री निवास/ विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के नई कार्यकारिणी का गठन 14 जुलाई दिन रविवार को बिलासपुर में किया जाएगा।

बैठक में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एस एस कोमरे, प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव,प्रांतीय महासचिव मोहनलाल कोमरे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी, विधिक सलाहकार श्री एम आर ध्रुव, प्रांतीय सचिव जय सिंह राज, जयपाल सिंह ठाकुर, जीवन ध्रुव, प्रांतीय सदस्य गजलु पोडियाम, जयश्री कुमार रोहित, भरत लाल मार्को, सुरेंद्र भोई, जिलाध्यक्ष एसपी ध्रुव महासमुंद, आरसी ध्रुव बिलासपुर, लेखराम मात्रा राजनंदगांव, आसकरण धुर्वे कबीरधाम, अशोक उसेंडी नारायणपुर, मनमोहन गोंड जांजगीर चांपा, अकत ध्रुव मुंगेली, श्रीराम ध्रुव बलौदाबाजार, गेवाराम ध्रुव धमतरी, भागेश्वर पात्र नारायणपुर, राममिलन रावटे दंतेवाड़ा, महेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *