( लोक असर समाचार बालोद)
कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन आंगनबाड़ी केंद्र में पद रिक्त है
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास ने बताया कि इसके अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र
सिरसिदा 3,
पसौद 2 एवं
बेलटिकरी में 01-01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती की जाएगी।
अनिवार्य योग्यताएं
आवेदिका को 12वीं उत्तीर्ण तथा उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र के ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है। उम्र 18 से 44 वर्ष निर्धारित की गई है।आवेदिका 15 जुलाई 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
विस्तृत जानकारी कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही से प्राप्त की जा सकती है।
