रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद व अन्य जनप्रतिनिधि

लोक असर समाचार बालोद /गुण्डरदेही

बुधवारी बाज़ार स्थित शनि मंदिर से गांधी विद्या मंदिर, कृषि विभाग एवं पशु चिकित्सालय के मध्य से होते हुए किसान राइस मिल व पानी टंकी के पीछे होते हुए रेलवे क्रॉसिंग और धमतरी मुख्य मार्ग पर किया जायेगा ब्रिज निर्माण। जिस के लिए स्थल निरीक्षण जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया।

ओवर ब्रिज निर्माण बाद दुर्ग, बालोद, धमतरी एवं राजनादगांव जिले के लिए आवागमन सुगम हो जायेगा। वैसे तो और भी कई बार अधिकारी ओवर ब्रिज के लिए मुआयना कर चुके थे लेकिन इस बार नगर के जनप्रतिनिधियों से सहमति बनते आसार नजर आ रही है।

प्रशासन का मानना है कि जिस स्थल का निरीक्षण किया गया हैउस रूट में निजी जमीन आने की संभावना कम है ऐसे में मुआवजा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी! इस रूट पर ज्यादातर सरकारी जमीन है।

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि शासन स्तर पर ओवरब्रिज बनाने के लिए जगह स्थल निरीक्षण के लिए अधिकारी आए हुये थे। नगर के पार्षदों एवं अधिकारियों के मध्य सहमति बनी है कि धमतरी रोड को शनि मंदिर से टर्न कर सब्जी मंडी के पीछे से ओवर ब्रिज का निर्माण होगा ।
संसदीय सचिव ने बताया कि पुराना रेल्वे क्रॉसिंग पर भी शीघ्र ही अंडर ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति शासन से मिलने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिज निर्माण को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने सड़क परिवहन मंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *