कोरोना काल में पढ़ाई की क्षति की भरपाई पठनोत्सव के माध्यम से बच्चों में कर रहे कौशल विकास

लोक असर समाचार बालोद/अंडा

संजय साहू

विभागीय निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी द्वारा प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में बस्तीपारा सांस्कृतिक मंच में पठनोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. प्रारंभ में संस्था प्रमुख ने उपस्थित पालकों, माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना संकटकाल के कारण बच्चों की पढ़ाई में जो क्षति हुई है, उसे शासन के निर्देश पर विभिन्न गतिविधियों 100 दिन कहानी पठन योजना, गणितीय व भाषाई कौशल विकास योजना और यहां पर पठन, वाचन गणितीय कौशलों का प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें भाषायी कौशलों के तहत जतिन, हुलसी, तृषा, केशर, झामेंद्र, पियुष ने कहानिर्यो का वाचन किया. कुमारी हुलसी, तृषा साहू द्वारा गणित की शिक्षण सामग्रियों, घड़ी का माडल, जोड़ खंड, तिरीपासा, पाटा का जनसमुदाय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

शिक्षिका आरती चंद्राकर के मार्गदर्शन में लघुत्तम महत्तम समापवर्तक निकालने की पटिट्का विधि, पहाड़ा के द्वारा शिक्षण सामग्री के माध्यम से प्रस्तुत किया गया संयोजक राम कुमार. संयोजक रामकुमार वर्मा ने इतिहास शिक्षण में नवाचारी गतिविधियां प्रदर्शित करते स्कूल संग्रहालय विकास योजना के तहत बस्तर की विश्व प्रसिद्ध काष्ठकला द्वारा मछलियों के प्रकार उनकी जीवनशैली, छत्तीसगढ़ नदियों, तालाबों, झीलों, लद्दी में पाए जाने बांबी, तलबिया, डेमचुल, मोंगरी से लेकर पड़हीना, कोतरी, सरांगी, रोहू, कतरा, टेंगना, चिंगरी की जानकारी दी गई.

आभार प्रदर्शन शिक्षिका योगिता शर्मा द्वारा किया गया. इस मौके पर शिक्षिका लक्ष्मी देवांगन, सुखीत राम साहू, डोमान साहू, नंद कुमार देशमुख, अश्वनी देशमुख, विशाल साहू, जंत्री साहू, भुनेश्वर है साहू, संजय साहू आदि उपस्थित थे. आयोजन के लिए ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, दुर्ग विधान अ सभा ग्रामीण के विधायक प्रतिनिधि में केशव बंटी हरमुख, एसएमसी अध्यक्ष कमल नारायण देशमुख, सदस्य प्रताप सिंह साहू, उपाध्यक्ष पूनम निर्मलकर, सदस्य सेवती साहू आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *