शाबाश बालोद पुलिस! 24 घंटे के भीतर 25 लाख रुपये से भरा बैग ढूंढ निकालने में कामयाब रही बालोद पुलिस

लोक असर समाचार बालोद

बालोद पुलिस ने 24 घंटे पहले एक व्यापारी के बेटे की लापरवाही के चलते 25 लाख रुपये से भरा बैग बीच सड़क पर गिर गया था. जिसे ढूंढ निकालने में कामयाब रही है। जिससे पुलिस की मुस्तैदी की हो रही है चर्चा। बता दें कि सोमवार को 25 लाख रुपए से भरा बैग किसी राहगीर दम्पत्ति द्वारा उठा कर चलते बनने की खबर दिन भर सुर्खियां बनी हुई थी।

जिसके बाद मौके पर बालोद जिले के एसपी जीआर ठाकुर सहित पुलिस उस बैग की तलाश में जुट गई थी. और आखिरकार साइबर सेल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बैग को ढूंढ निकालने में सफल हो गई। साथ ही मामले में दोनों पति पत्नि को पकड़ भी लिया है

दरअसल सोमवार को बालोद के प्रतिष्ठित व्यापारी ताराचंद सांखला का पुत्र 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था. इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी के बेटे से रुपयों से भरा बैग गिर गया. जिस की व्यापारी ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

ततपश्चात बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर, एएसआई धरम भुआर्य सहित साइबर सेल की टीम बैग उठा ले जाने वालों की तलाश में जुट गई.

सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हुआ आरोपी को पकड़ने में

घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. आस-पास के गांव में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें वायरल की गई. जिसके लिए बालोद थाने सहित साइबर सेल की टीम रात भर जागते रही. आखिरकार अब उन दोनों पति पत्नी को बालोद मुख्यालय के बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पति पत्नि से 25 लाख रुपए भी पुलिस ने कर ली है बरामद

बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी हैं. किसी काम के सिलसिले में अपने गांव दानीटोला से बालोद आए हुए थे. फिलहाल आरोपी प्रीतम लावणीय और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार दंपती के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये भी बरामद कर लिया।

इस घटना से दूसरों को भी मिलेगी सबक

ऐसा माना जा रहा है कि इस वारदात से दूसरे लोगों को भी सीख मिलेगी। कि रास्ते में मिला सामान नहीं लौटाने से हो सकती है सज़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *