(लोक असर समाचार पखांजूर)
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शासकीय हाई स्कूल अनूपपुर पी वी 127 संलग्न माध्यमिक शाला पीवी 127 संकुल केंद्र – अनूपपुर pv 127 में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति विकासखंड कोलीयबेड़ा किशोर मंडल सरपंच दुर्गापुर मिंटू दुगा, उप सरपंच अंजलि विश्वास व अभिभावक की मौजूदगी में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक वंदन कर पाठ्य पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया l
मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया l
इस अवसर पर अविनाश सरकार प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला पीवी 127 द्वारा न्योता भोज कराया गया l जिसमें समस्त बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा गया l बच्चों के साथ सभी जनप्रतिनिधि अभिभावक एवं शिक्षक बैठकर भोजन का आनंद लिए l
कार्यक्रम को सफल बनाने में हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य के. पी.वैद्य, संकुल समन्वयक योगेंद्र मरकाम, दामेसाय बघेल, धनसिंह बघेल, स्वपन विश्वास, प्रियंका कौर, रेखा चंद्रवंशी, चितरंजन मजूमदार, बादल विश्वास, रूपेश मारकोले जागृति सोरी एवं रसोइयों का विशेष योगदान रहा l