(लोक असर समाचार बालोद)
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में युवाओं के कौशल उन्नयन करने हेतु प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न संकाय में प्रशिक्षण लेने हेतु 12 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन संकायों के लिए प्रशिक्षण
जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत विभिन्न संकायों सेक्यूरिटी गार्ड, फोर व्हीलर सर्विस असिसटेंट, स्वींग मशीन ऑपरेटर (सिलाई), ब्यूटी थेरेपिस्ट एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन संकाय में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 जुलाई तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बालोद (शासकीय आईटीआई हाॅस्टल भवन बालोद) में कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07749-299536 में सपर्क कर सकते हैं।
