(लोक असर समाचार बालोद)
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा क में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरिक्षण कर शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप अभियंता एवं समन्वयक ने बताया कि प्लांट के माध्यम से मल का प्रबंधन और उपचार किया जाएगा।
फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में नजदीक के 25 ग्राम पंचायतों में निर्मित सेप्टीक टैंक के मल को वाहन के माध्यम से प्लांट में उपचार कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ ने प्लांट निर्माण की गति में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान गंदगी को गांवों से भगाकर बीमारी दूर करना है जो कि स्वच्छता से ही संभव है, वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। गांवों को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है, अस्वच्छता के कारण जल जनित बीमारियों फैलती है।
इसके अलावा ग्राम सांकरा क में 12 एकड़ में मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण (डॉ अब्दुल कलाम वाटिका) का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत वाटिका में आम, नीबू, करोन्दा, अमरूद के फल लगाया गया है।
उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को वाटिका में कटहल, मूंगा, केला, जामून एवं अन्य फलदार वृक्ष लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान ग्राम बरही में केटल फिडिंग यूनिट का निरिक्षण किया।