(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
जिला चिकित्सालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में 19 जुलाई 2024 से 23 अगस्त 2024 तक 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड एवं 9 माह से 5 वर्ष तक बच्चों को विटामिन – A सिरप उम्रवार पिलाई जाने के साथ ही छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण एवं गर्भवती पंजीयन जांच किया जाना है।
इसके अन्तर्गत दन्तेवाड़ा जिला में कुल 6 माह से 5 वर्ष तक बालक बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड (कुल बच्चे -29271) एवं विटामिन- A का सिरप (कुल बच्चे -27644) पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसका शुभारंभ आज उप स्वास्थ्य केन्द्र बालूद विकासखण्ड- दन्तेवाड़ा, में किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य, रामू नेताम, जनप्रतिनिधि कुलदीप ठाकुर, मुकेश शर्मा, मोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. एस. मण्डल, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. हितेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेणु गोपाल राव, जिला मीडिया अधिकारी बी.एस. नेताम, न्यूट्रेशन इंटरनेशनल संभागीय सलाहकार प्रवीण साहू, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, सेक्टर सुपरवाईजर, अनिल सोनी, विष्णु यादव, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अनुसुर्या यालम, मितानिन समन्वयक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में बच्चों को आयरन एवं विटामिन A सिरप दिया गया।
