(लोक असर समाचार बालोद)
कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के पालक, शाला प्रबंध समिति, शिक्षाविद्, डॉक्टर को आमंत्रित किया गया था। पूरे राज्य में एक साथ होने वाले इस मेगा बैठक अन्तर्गत अरजुंदा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में पालकों की उपस्थिति 75 अलावा इसके 15 शिक्षक, शाला प्रबंध समिति के 16 सदस्यों की भागीदारी के साथ 5 शिक्षाविद्, काऊंसलर, मनोवैज्ञानिक एवं डॉक्टर की उपस्थिति रही।
इस आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तय 12 बिन्दुओं को संकुल के शिक्षकों का उन्मुखीकरण कर अलग- अलग बिन्दुवार प्रभारी शिक्षकों द्वारा चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान पालकों ने सार्थक संवाद के माध्यम से बच्चों की आदत में सुधार, पढ़ाई के प्रति और अधिक जागरूकता, पढ़ाई का एक निश्चित स्थान, दिनचर्या, न्योता भोज , जादुई पिटारा, दीक्षा एप, छात्रवृति व प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे शासन की विभिन्न योजनाओं आदि विषय को गहराई से जाना।
मेगा बैठक में विधायक कुंवर सिंह निषाद , तहसीलदार अर्जुन्दा प्रीतम साहू, संकुल प्रभारी नीलम कौर ने भी पालकों को संबोधित किया।
उपस्थित पालक शिक्षक को उल्लास नव भारत, साक्षरता शपथ दिलाई गई।
इसके साथ शाला परिसर में पारिजात पौधा रोपण किया गया।
मेगा बैठक में मेधावी छात्रा हेमप्रज्ञा साहू की माँ का सम्मान किया गया तथा उनके विचार व घर पर प्रभावी शिक्षण के तरीकों पर विचार जाना।