मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन पी एल वाय शासकीय हिन्दू हाई स्कूल रायपुर में किया गया

(लोक असर समाचार रायपुर)

राज्य परियोजना कार्यलय ,समग्र शिक्षा द्वारा मेगा PTM का महा आयोजन संकुल बैरन बाजार के तत्वावधान में पी एल वाय हिन्दू हाई स्कूल बैरन बाजार रायपुर में आयोजित किया गया।

शासन द्वारा प्रदत्त विशेष योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से पालको को बताया गया। शिक्षक पालक के समन्वय एवम सहयोग के माध्यम से बच्चों के बहुमुखी विकास को सुनिश्चित करना, इस बारे में जागरूक किया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया।

पालकों द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी उक्त कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी।

शिक्षाविद के रूप में आशा लता शर्मा, बसर मैडम, और हाफीजा बी ने अपने अनुभव साझा किए।

शाला विकास समिति के सदस्य सुनील शर्मा, अहीर सर, प्राचार्य राजेंद्र देशमुख, व्याख्याता, राजीव वर्मा, संकुल समन्वयक जुबैर नौशाद , प्रधान पाठक, अर्चना गोस्वामी, मोनिका सिंह , महमूदा खान के द्वारा आज के मेगा पालक शिक्षक बैठक के संबंध में जानकारी दी गई।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शिरीष तिवारी द्वारा पालको को उनके अधिकार एवम कर्तव्यों के बारे में बताया गया।

शुचि शर्मा एवं डॉ शिप्रा बेग द्वारा मंच संचालन किया गया। अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संकुल के सभी शिक्षको ने अपना सहयोग दिया। बच्चों ने TLM एवं मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *