गुण्डरदेही (चैनगंज)में रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण प्रस्तावित स्थल एवं खर्रा में उच्च स्तरीय पूल निर्माण कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

(लोक असर समाचार बालोद)

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज चैनगंज गुण्डरदेही में रेलवे फाटक में निर्बाध आवागमन की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे अंडरब्रिज एवं ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। 

इस दौरान उन्होंने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खर्रा के तांदुला नदी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पूल निर्माण के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियोें को निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम सुरेश साहू, लोक निर्माण विभाग सेतु के अनुविभागीय अधिकारी टीएन संतोष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

श्री चन्द्रवाल ने चैनगंज गुण्डरदेही में रेलवे अंडरब्रिज एवं ओव्हर ब्रिज के निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल के अवलोकन के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने हेतु भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन को प्राक्कलन प्रस्तुत कर दी गई है। कलेक्टर ने रेलवे अंडरब्रिज एवं ओव्हर ब्रिज के प्रस्तावित ड्राइंग का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खर्रा में पहुँचकर तांदुला नदी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पूल निर्माण के कार्य का भी निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा पूल निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पूल का लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *