(लोक असर समाचार बालोद)
सल्हाइटोला रेल्वे स्टेशन में चंद्राकर परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। गौरतलब है कि एक पौधा माँ के नाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम में चंद्राकर- परिवार द्वारा पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया।
सल्हइटोला स्टेशन में करंज, नीम, अमरूद अशोक क्षेत्र जैसे छायादार पौधों को लगाया गया है।
स्टेशन प्रबंधक भीषण चंद्राकर ने कहा कि वृक्षारोपण से भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण से वायुमंडल शुद्ध होगा व आसपास का वातावरण हरियाली युक्त होगा । हरे भरे पेड़ से स्टेशन में आने जाने वाले यात्रियों को छायादार वृक्ष के नीचे बैठकर ट्रेन के इंतजार में अलग ही आनंद आएगा ।
इस पौधा रोषण के लिए वनमंडल अधिकारी शिव चंद्राकर का विशेष योगदान रहा। वृक्षारोपण में सल्हइटोला स्टेशन प्रबंधक भीषण चंद्राकर, श्रीमती रेखा चंद्राकर, श्रेयश चंद्राकर शामिल रहे।