(लोक असर समाचार बालोद)
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज 14 अगस्त को जिला मुख्यालय बालोद में सुबह 08 बजे जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व आम नागरिकों ने दौड़ लगाए । स्वतंत्रता दौड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से शुरू होकर जय स्तंभ चौक विश्राम गृह होते हुए वापस सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में समाप्त हुआ।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज 14 अगस्त को देश के स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान देश भक्तों एवं वीर सपूतों के सम्मान में हम स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह हम सभी देशवासियों के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का क्षण है। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हर्ष और उल्लास के साथ-साथ राष्ट्र एवं समाज के प्रति हमारे दायित्वों एवं कर्तव्यों को भी आत्मसात और स्मरण करने का भी दिवस होता है। उन्होंने आज आयोजित स्वतंत्रता दौड़ के अवसर पर समाज के सभी वर्गाें के लोगों के बड़ी संख्या में उपस्थिति पर सराहना व्यक्त करते हुए इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आज आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्कूली विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा रेडक्राॅस सोसायिटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।