गुरूर विकासखण्ड के बड़भूम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का वन एवं जल संसाधन मंत्री ने किया लोकार्पण

(लोक असर समाचार बालोद)

प्रदेश के वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

फीता काटकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोर्कापण किया।

उन्होंने शाला परिसर में पौध रोपण भी किया।

ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर बड़भूम एवं आसपास के अंचल के लिए उन्होंने

o शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में सुगम यातायात हेतु सीसी रोड तथा
o विद्यालय परिसर में सायकल स्टैण्ड का निर्माण करने की घोषणा की।
o शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में कृषि संकाय प्रारंभ कराने का भी आश्वासन दिया।
o ग्राम दमकसा से पेटेचुवा मार्ग का निर्माण,
o ग्राम बडे़भेजा में सिंचाई हेतु जलाशय निर्माण के अलावा
o ग्राम बड़भूम में शीतला मंदिर निर्माण करने के साथ-साथ ग्राम बड़भूम स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास तथा पूर्व माध्यमिक शाला में पेयजल की समुचित उलब्धता सुनिश्चित कराने की भी घोषणा की।

मंत्री ने पूर्व में आदिवासी उपयोजना में शामिल गुरूर विकासखण्ड के 12 गांव को पुनः आदिवासी उपयोजना में शामिल करने हेतु विभागीय मंत्री से चर्चा कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।

इसके अलावा उन्होंने धमतरी जिले के गंगरेल बाँध से तांदुला लिंक नहर योजना के निर्माण हेतु भी शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रीतम साहू, नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य मीना साहू एवं ललिता साहू, जनपद सदस्य संध्या साहू, कौशल साहू, ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच बल्लाराम कुंजाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *