(लोक असर समाचार बालोद गुण्डरदेही)
ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के तत्वावधान एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हुए बस स्टैंड गुंडरदेही से धमतरी चौक होते हुए पेंशनर भवन तक संविधान यात्रा निकाली गई।
यात्रा में भारत का संविधान, तिरंगा ध्वज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र और प्रिय भजन-वैष्णव जन…..के साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया ।
इस अवसर पर गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि भारत के संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत कर 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। जिसके 251 पेज है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दर्शन, नागरिकों के मूल अधिकार, नागरिकों के मूल कर्तव्य के अलावा विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का विभाजन इत्यादि अनेक प्रावधानों को शामिल किया गया है ,जिसकी रक्षा करने के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जिसका पुरजोर विरोध हम सभी को पूरी एकजुटता से करना है।
इनकी उपस्थिति रही
यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय साहू, के के राजू चंद्राकर, नुरुल्ला खान, संजय बारले ,तरुण पारकर, सुनील चंद्राकर, महामंत्री मोंटू चंद्राकर, जोन अध्यक्ष सलीम खान, तरुण साहू, जनपद सदस्य श्रीमती ममता चंद्राकर, श्रीमती सरोज साहू, सेक्टर प्रभारी अभिषेक यादव, डॉ मानसिंह सार्वा, गिरेन्द्र यादव,निजानंद चंद्राकर, प्रीतम ठाकुर, तुलसीराम साहू, शिवकुमार साहू, गोपी राम साहू, डुपेंद्र साहू, पार्षद विजय कोरे, पूर्व एल्डरमैन लिखन निषाद, बलराम गुप्ता, महेंद्र रात्रे, युवा कांग्रेस के नरेंद्र साहू, उस्मान रजा, गोलू महाराज, लोमन निषाद, रोशन पटेल, लक्की सिन्हा, लोकेश सोनबोइर, बूथ अध्यक्ष रेवा ठाकुर, तुलाराम निषाद, रेखुराम ठाकुर, जोशी राम कन्नौजे, पुनाराम देशमुख, तीरथ डहरे, हेमलाल मारकंडे, वेदप्रकाश सेन, उग्रसेन साहू, बसंत ठाकुर, सेवादल के चुनुराम चंद्राकर, श्रीराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।