सुरसुली (नर्मदा धाम) में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवम लोकार्पण

(लोक असर समाचार बालोद)

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने ब्लाक देवरी के समीपस्थ ग्राम सुरसुली (नर्मदा धाम) में सर्व समाज सामुदायिक भवन राशि 19.39 लाख का लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन निर्माण निषाद पारा राशि 5 लाख, गली सीमेंटीकरण स्वीकृत राशि 10 लाख, सर्व सामुदायिक भवन में बोरखनन स्वीकृत राशि 1.25 लाख का भूमिपूजन किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व सामुदायिक भवन बनने से निश्चित ही यहां के ग्राम वासियों को लाभ होगा। गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी) पोषण बनपेला ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा), श्रीमती एवनी साहू ( सरपंच), केशव शर्मा, सागर साहू, पोखन लाल साहू, राम प्रसाद साहू, तुलाराम, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती दुर्गा ठाकुर, इंदरमन देशमुख, मानसिंह सार्वा, गिरधारी साहू, ओम प्रकाश कौशिक, बैजनाथ निषाद, बीरबल निषाद, पारसमणी शर्मा, फागु ठाकुर श्याम सिन्हा, श्रीमती रामनबाई निषाद, श्रीमती ज्योति निषाद, श्रीमती कचरा बाई निषाद, श्रीमती कविता निषाद, रतन ठाकुर, दिलीप निषाद सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *