जल जीवन मिशन के तहत कुआकोंडा में जल की उपयोगिता को लेकर ग्रामीणों से हुई चर्चा

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर एवं विनीता देशमुख की रिपोर्ट)

(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड कुआकोंडा में विगत दिवस आवश्यक बैठक रखी गयी थी। इस बैठक में जिले के आईएसए समन्वयक जल जीवन मिशन द्वारा आंगनबाड़ियों और स्कूलों में डायरिया से बचाव और जल संरक्षण कार्यक्रम वृक्षारोपण, जल संरक्षण के महत्व, जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालन एवं रखरखाव संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना के कुशल संचालन एवं सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करना तथा योजना के निरंतरता को बनाए रखना था।

इस में जल जीवन मिशन के अंतर्गत समन्वयक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जल संरक्षण अभियान, जल संरक्षण के महत्व, डायरिया कैंपेन’ अंतर्गत बरसात में होने वाली मौसमी बीमारी डायरिया से बचाव, जल जीवन मिशन के शुद्ध गुणवत्ता पेयजल के उपयोगिता, आंगनबाड़ियों में पोषण माह अंतर्गत बच्चों और माताओं को पोषित आहार के साथ जल जीवन मिशन का गुणवत्तायुक्त पानी दिये जाने, जल जीवन मिशन के पेयजल की गुण, उपयोगिता, और महत्व को बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *