(लोक असर समाचार गुरुर/ बालोद)
शोध निदेशक प्रोफेसर प्रकाश सिंह निमराजे के आमंत्रण पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के बालोद जिला अध्यक्ष प्रोफेसर के. मुरारी दास 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर आयोजित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में भाग लेने के लिए 5 दिवसीय यात्रा पर बी.एड कॉलेज बिलासपुर के प्रिंसिपल डॉ.स्वाति जाजू के साथ जम्मू प्रस्थान कर रहे हैं.
केएल सहगल ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में प्रोफेसर दास जी दलित साहित्य की प्रासंगिकता पर उठते सवाल विषय पर अपना शोध पत्र का वाचन करेंगे. उन्होंने जम्मू प्रस्थान के पूर्व प्रेस को यह जानकारी दी.