(लोक असर समाचार बालोद/ तखतपुर)
सुखम आरोग्यालय के संचालक यतींद्र यादव को धन्यवाद देते हुए शिविर के लिए बताया कि रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं।
रक्तदान महादान होता है धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि उन्हें जागरूक करें। यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।
इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। क्योंकि रक्तदान, महादान, जीवन दान है। रक्तदान सभी को करना चाहिए ताकि जो लोग जरूरतमंद है। उन तक आपका रक्त पहुंचे और उनका जीवन बच सके। रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर डॉ अलका यतींद्र यादव,संजय यादव पूर्व पार्षद राम चन्द्र यादव राजेंद्र नामदेव, रवि कुमार निर्मलकर, आशुतोष कश्यप राजेश यादव, आशुतोष बीबले , संजू यादव , आशु गुप्ता , कमल पांडे , ओम पांडे , विकास सिंह, राकेश यादव, ऋषि निर्मलकर जितेंद्र शास्त्री , अकबर खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।
