बालोद में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड का पुतला दहन कर किए गिरफ्तारी की मांग

(लोक असर समाचार बालोद)

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं महाराष्ट्र के भाजपानीत सरकार के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा खुलेआम अपमानित करने की मंशा से राहुल गांधी को जिस ढंग से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आतंकवादी कहा एवं महाराष्ट्र के विधायक ने राहुल गांधी का जीभ काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की जिस ढंग से घोषणा की है यह देश में कानून व्यवस्था की धज्जियां सरकार के ही लोगों के द्वारा सरेआम उड़ाया जाना यह बताता है कि , देश में कानून की सरकार नहीं चल रही है बल्कि गुंडे और मावलियों की सरकार चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ऐसे भड़काऊ बात करने वाले केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना के विधायक के खिलाफ अब तक आपराधिक कार्रवाई नहीं होने और उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बालोद जिला के कांग्रेस जनों ने कांग्रेस भवन के समीप ही केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड का पुतला दहन कर विरोध प्रगट किया।

समस्त कांग्रेस जनों ने मांग किया है कि इन दोनों ही नेताओं के खिलाफ तत्काल अपराधिक कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जाए।

संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिंन्हा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर महामंत्री रतिराम कोसमा जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरुटी, विकास चोपड़ा, बंटी शर्मा, अंचल साहू, अनिल यादव, शंभू साहू, संतु पटेल, क्रांति भूषण साहू, देवेंद्र साहू, प्रशांत बोकाडे, साजन पटेल, जितेंद्र यादव , जितेंद्र पांडे, शारदा सिन्हा, नरेंद्र सिंहा ,ओमप्रकाश गजेंद्र, कमल टुवानी, रामजी भाई पटेल, दाऊद खान, निर्देश पटेल, राजकुमार प्रभाकर, सुनील मंडावी, भोलू महाराज, प्रेमचंद क्षीरसागर ,अजहर तिगाला, दौलत यादव, हिमांशु सोनी, सुनील मलेकर, मोहनीश पारकर, अनिल सुथार, रोहित सागर, सतीश यादव, एवं कांग्रेसियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *