(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 सितंबर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विविध कार्यक्रम जिले में संचालित किये गए है।
इसके तहत विभाग द्वारा निर्धारित योजनानुसार वजन त्यौहार का आयोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में किया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती, शिशुवती माताओं को पौष्टिक भोजन जैसे तिरंगा भोजन में दूध, दही, अण्डा, चावल. हरी पत्तेदार सब्जी जैसे पालक, मूंग एवं अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों, मछली, चिकन, मटन, पपीता एवं अन्य मौसमी फल नियमित सेवन के अलावा दिन में कम से कम 3 बार खाना खाने की सलाह दी जा रही है।
पोषण माह मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वयं के पोषण यानि खान-पान के प्रति जागरूक करना है। चूंकि गाँव की लगभग सभी महिलाएं एनीमिक अर्थात खून की कमी के कारण विभिन्न रोगों से जूझती रहती है। अतः उन्हें स्थानीय खाद्य सामग्री जैसे कोदो , कुटकी , कुल्थी व छिल्के वाली दाल का उपयोग, व स्वयं की बाडी में उगाए साग सब्जी स्थानीय फलों का उपयोग अंकुरित अनाज का उपयोग अपने भोजन में करने हेतु जागरूक किया जाता हैं। जिससे सही पोषण माता व बच्चो को मिल सके।
इसके अलावा प्रत्येक आंगनबाड़ी में प्रत्येक बच्चे का वजन उनके पालको के समक्ष कराया जा कर उन्हें निगरानी चार्ट के माध्यम से बच्चों के शारीरिक विकास की स्थिति से अवगत कराते हुए बच्चों के खान-पान व स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जा रही है।
साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र ले जाने हेतु समझाइश दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि पोषण माह अन्तर्गत विभिन्न विभागों एवं पंचायतों के सहयोग से अलग-अलग कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित किए जा रहे है।