(लोक असर समाचार बालोद/ गुण्डरदेही)
गुण्डरदेही विकासखण्ड के स्वस्थ पंचायत समन्वयक ओमलता देशमुख एवं मितानीन प्रशिक्षक हंसलता साहू द्वारा विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कचांदूर पहुंचकर दिव्याँग बच्चों की आवासीय व्यवस्था एवं उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लिया। ओमलता ने इसे मासिक निरीक्षण बताया।
उनके द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल सम्बन्धी जानकारी लेने के साथ बच्चों से हालचाल जाना। इसके अलावा केन्द्र की किचन में भोजन व्यवस्था, बालिका शौचालय एवं बच्चों के शयनकक्ष का निरीक्षण भी किया गया। केन्द्र में नई नियुक्ति में आई दिव्याँग शिक्षिका प्रीति सिंह अपनी मधुर आवाज़ में बच्चों के लिए प्रेरणा गीत गाए।
स्वस्थ पंचायत समन्वयक ने बताया कि केन्द्र में मेरा पहली बार आना हुआ है। यहां की व्यवस्था संतोषप्रद है। उन्होंने चाकलेट वितरण कर सभी बच्चों का स्वागत किया।
मौके पर केन्द्र में वरिष्ठ दिव्याँग कंप्यूटर शिक्षक अरविन्द शर्मा, केयर टेकर बेदू बाई साहू, शिक्षिका प्रीति सिंह एवम सहयोगी पूनम ध्रुव उपस्थित रहे।