LOK ASAR
BALOD
बीते दिनों बलौदाबाजार में अंधविश्वास और जादूटोना के शक में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं बलौदाबाजार के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
विधायक श्री निषाद ने कहा कि प्रदेश और देश के लिए बेहद शर्मनाक और दुःखद घटना है। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिए जाने, साथ ही आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस पर मंत्री जायसवाल ने कार्यवाही के साथ पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।