LOK ASAR
BALOD
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई कर न्याय की मांग को लेकर 21 सितंबर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया है।
छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर व्यापारी संघ एवं कांग्रेस संगठन विचारधारा वाले विभिन्न राष्ट्रीय/ प्रादेशिक/ राजनीतिक दलों/ सामाजिक/ व्यापारिक/ तथा गैर सरकारी संगठनों से आवश्यक समन्वय स्थापित करने की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई है।