LOK ASAR
BALOD/BILASPUR
हिंदी की गूंज पत्रिका जापान द्वारा हिंदी विषय पर उल्लेखनीय कार्य संस्कृति एवं सृजन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पुत्री जीवन धारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. अलका यादव को हिंदी दिवस पर “साहित्य रत्न “सम्मान से सम्मानित किया गया है .
इस अवसर पर हिंदी की गूंज पत्रिका की संस्थापक डॉ. रमा शर्मा जापान ने कहा कि अलका यादव हिंदी और छत्तीसगढ़ी के लिए समर्पित एवं लगातार साहित्य एवं संस्कृति के लिए कार्य के लिए उन्हें जापान हिंदी की गूंज पत्रिका सम्मानित करती है.
हिन्दी का सम्मान करना हमारे सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है. यह न केवल हमारी भाषा है, बल्कि हमारी पहचान, विचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम भी है. हिन्दी का सम्मान करके हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराते हैं.
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका हिंदी की गूंज टोक्यो जापान द्वारा साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया जाने पर छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों एवं जापान से रमा शर्मा ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की