ग्राम धुरली में ग्रामीणों के द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)


LOK ASAR
DANTEWADA

“स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत ’’सेवाभाव स्वच्छता संस्कार’’ थीम पर जिला दंतेवाड़ा के दूरस्थ वनांचल ग्राम धुरली में जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं यूनिसेफ (एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट) के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीणों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।

ज्ञात हो कि 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें सार्वजनिक स्वच्छता के लिए काम करने हेतु प्रेरित करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान एक महत्वपूर्ण सन्देश है, जो हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर अभियान के जिला सलाहकार सुरेश कुमार अनंत के नेतृत्व में ग्राम धुरली में स्वच्छता के नारों के स्लोगन के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकली गई। उसके पश्चात ग्राम के शासकीय भवनों, स्कूल, आंगनबाड़ी और चौक चौराहा के आस पास को ग्रामीण, समूह की महिलाओं और पंचायत समन्वयको के द्वारा जनभागीदारी रूप से श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि स्वच्छता को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाकर एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। अपने स्वभाव और व्यवहार परिवर्तन के जरिये स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा अवश्य बताएं इसी प्रकार अपने विचारों और कार्यों में स्वच्छता को महत्व देकर अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखे। इसके अलावा स्वच्छता के महत्व को बच्चों और युवाओं को सिखाकर परिवार और समाज में स्वच्छता की एक परंपरा रूप देवें। रैली में ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि अपने घरों के आस पास साफ-सफाई और स्वच्छ रखकर, गीला कचरा को घरेलु स्तर पर प्रबंधन करें, साथ ही हाट-बाजार जाने पर घर से प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करके झोले का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *