जिले के वरिष्ठ नेता दाऊ भूपत साहू के अंतिम यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

लोक असर समाचार बालोद

छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह, जेल एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं अविभाजित दुर्ग जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का सोमवार को निधन हो गया। भूपत साहू लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज़ भिलाई सेक्टर-9 में चल रहा था। जिनका अंतिम संस्कार आज बालोद के गुरुर ब्लॉक स्थित उनके गृह ग्राम बासीन में किया गया।

सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजली देते हुए भूपत साहू के साथ बिताए कई यादगार क्षणों को साझा किया। उन्होंने दाऊ भूपत साहू को किसानों के हितैषी, सामाजिक नेतृत्व कर्ता बताते हुए कहा कि उन्हें हम एक राजनीतिक सलाहकार के रूप में देखा है। उनकी राजनीतिक शून्यता की भरपाई नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल बनाये रखने ढाढस बँधाते हुए संवेदना व्यक्त की।

श्रद्धांजली सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शोक कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा सहित महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया दिवंगत भूपत साहू को याद करते हुए भावुक हो उठे। उल्लेखनीय है कि दिवंगत नेता भूपत साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं और बालोद जिले की राजनीति में उनकी काफी दखल होती थी। अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे स्वर्गीय झुमुक लाल भेड़िया के काफी नजदीकी थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री अनिला भेड़िया, क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया, भैय्या राम सिन्हा, वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी गोवर्धन राम ठाकुर, एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम रश्मि वर्मा सहित प्रदेश के राजनीतिक हस्तियां एवं जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *