LOK ASAR
BALOD
शासकीय हाई-स्कूल देवारभाट में श्रवण सारथी फाऊंडेशन व स्मार्ट-ब्रेन & मेमोरी मिरेकल एकेडमी के तत्वावधान में स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं एवं परीक्षा की तैयारी कैसे करें? विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया।
सेमीनार शुभारंभ एवं स्वागत संबोधन संस्था प्राचार्य श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात मेमोरी एवं ब्रेन साइंस ट्रेनर भास्कर साहू ने सर्वप्रथम बच्चों को स्मरण-शक्ति का महत्व बताया। उसके बाद उन्हें मानव मष्तिष्क एवं उसकी कार्य-प्रणाली के बारे में अवगत कराया।
इसके बाद बच्चों ने सीखा किसी भी विषय, सूचना या लिस्ट को कैसे अपनी मेमोरी में परमानेंट याद किया जा सकता कोई भी इंसान अपनी कल्पना-शक्ति, मनोचित्रण, चैन मेथड और निमोनिक तकनीक का उपयोग कर मात्र 2 से 3 मिनट में 26 शब्दों की सूची को बच्चों ने उल्टा-सीधा दोनो तरफ से कैसे याद करना है सिखाया गया। साथ ही कठिन शब्दों को स्थाई रूप से स्मरण करने की तरकीब सिखायी गई।
सेमीनार में विद्यार्थियों को प्रभावी स्मरण-शक्ति, मानसिक एकाग्रता, जीवन में लक्ष्य का महत्व, ध्यान, व्यवहार-कुशलता, मेमोरी टेक्निक और दृढ़-आत्म-विश्वास बढ़ाने के तरीके भी सिखाए गए।
इस कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती इंदिरा सिंह, व्याख्याता श्रीमती हंसा सुकदेवे, श्रीमती योगिता योगी, श्रीमती कुसुमलता पारखे, पूरनलाल ठाकुर सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।