(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
LOK ASAR
DANTEWADA
कार्यालय जिला पंचायत दंतेवाड़ा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार 03 सितम्बर 2024 में दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिए हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
उक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदकों में से पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची कार्यालय जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। जिन आवेदको को उनके नाम के सम्मुख अंकित जानकारी के संबध में कोई आपत्ति हो तो वे 24 सितम्बर 2024 समय सांय 05:30 बजे तक अपने दावे के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजो के मूल प्रति के साथ अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त सूची जिला दन्तेवाड़ा के वेबसाईट www.dantewada.gov.in पर भी देखी जा सकती है।निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।