थलसेना का मेनूवर रेंज की स्थापना से बोधघाट परियोजना फिर जीवित होगा जो आदिवासी समाज के लिए घातक सिद्ध होगी: कोवासी बोमड़ा

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष और चर्चित नेता कोवासी बोमड़ा ने नारायणपुर जिले में स्थापित होने जा रहे भारतीय थलसेना के मेनूवर रेंज को आदिवासी समाज के अस्तित्व को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते कहा कि नारायणपुर जिले के कोहकामेटा तहसील के अन्तर्गत 13 ग्राम पंचायतों के लगभग 54543 हेक्टेयर भूमि पर इसकी स्थापना का खाका तैयार हो चुका है और आदिवासी समाज इस मामले पर अनभिज्ञ है.

उन्होंने समाज को आगाह करते कहा कि दलीय राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का समय है.

इस स्थापना का बहुत बड़ा दुष्परिणाम यह भी होगा कि मृत हो चुका बोधघाट परियोजना फिर से जीवित हो जाएगी. इसके साथ ही इस मेनूवर के लिए लगभग दस हजार ग्रामीणों के ढाई हजार मकान हाथ से निकल जायेंगे.

अभी समय है एकजुटता दिखाने की, न कि दलगत राजनीति में बंटने का. कोवासी बोमड़ा ने संभाग के आदिवासी समाज से अपील करते कहा है कि इस स्थिति को तत्काल रोकने जरुरी प्रयास शुरू करें अन्यथा बहुत भारी नुकसान निश्चित है.अखिल भारतीय आदिवासी महासभा यह लड़ाई लड़ेगा और आगे भी इसी तरह लड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *