20 जुलाई तक तक चलने वाले 45 दिवसीय नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर गुरुर में आज से प्रारंभ, 450 ने कराया ऑनलाइन पंजीयन

लोक असर समाचार( प्रोफे के. मुरारी दास) गुरुर / बालोद

देश सेवा से रिटायर होने के बाद भी हमारे सेना के जवान शांत ना बैठकर देश के लाखों बेरोजगार नवजवानों में भी देश सेवा का जुनून भरने व मातृभूमि की रक्षा करने के लिए वर्दी पहनाने हेतु तैयार करने के लिए यह आपको नि: शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं.

ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से न केवल क्षेत्र बल्कि जिला व प्रदेश की भी सेवा कर रहे हैं, यह प्रयास सार्थक तभी संभव होगा जब आप अधिक से अधिक संख्या में वर्दी पहन कर देशभक्ति का जज्बा दिखाएंगे. उक्त आशय की बातें 01 जून 2022 को 45 दिवसीय नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर को उद्घाटित करते हुए संजारी बालोद के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कही. जिसका आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं शबरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया.


प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से सुबह 8:00 बजे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरुर के प्राचार्य प्रोफेसर के. एल. रावटे ने की .इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में विधायक प्रतिनिधि डॉ ओंकार महमल्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू, नेता प्रतिपक्ष चिंता राम साहू, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से दीपक देवदास, ऋषभ पांडे इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष नंदकुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष चोवेंद्र साहू, तोरण सिन्हा, रूपेंद्र सिन्हा, देवेंद्र डड़सेना छुट्टी पर आए सर्विसमैन सूबेदार महेंद्र साहू और सिपाही डिलेश्वर ठाकुर व मैदान प्रभारी उत्तरा सिन्हा उपस्थित थे.
1 जून से 20 जुलाई2022 तक चलने वाले 45 दिवसीय इस सैन्य प्रशिक्षण शिविर में कोई 450 लोगों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया जिसमें प्रथम दिवस लगभग 180 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
पूर्व सैनिक राकेश साहू ,चोवेंन्द्र साहू, कमलेश भारद्वाज और उत्तरा सिन्हा अजय सिंह के निर्देशन में यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रातः संचालित होता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *