LOK ASAR
BALOD
दल्ली राजहरा से तड़ोकी भानुप्रतापपुर रेलमार्ग पर स्थित स्टेशन सलईटोला में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आ रहा है। जिसकी शिकायत टिकट प्रबन्धक भीषण चंद्राकर द्वारा किए जाने के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
बता दें कि स्टेशन प्लेटफॉर्म परिसर में तोड़ फोड़ किए जाने की जुलाई महीने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
प्लेटफॉर्म में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर गन्दगी फैलाना, बिजली पोल से लाइन काट देना, स्टेशन में लगाए बैनर पोस्टर को फाड़ देना बिजली ग्रिप निकाल कर फेंकने जैसे कृत्य आए दिन स्टेशन में होता है, जिसके चलते कई बार स्टेशन में अंधेरा हो जाता है। जिस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना न पड़े। लेकिन रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आजपर्यंत ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि टिकट प्रबन्धक द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।