नए पेंशनरों का स्वागत, दिवंगत पेंशनरों को दी गई श्रद्धांजली , अन्य विषयों पर चर्चा की गई

LOK ASAR
BALOD/GURUR

मासिक बैठक श्रृंखला के तहत गत दिवस गुरुर तहसील पेंशनर संघ की बैठक गुरुर मुख्यालय से कोई 20 किलोमीटर दूर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोहारा के सभा कक्ष मैं संपन्न हुआ.

तहसील अध्यक्ष सेवाराम तेजस्वी के मार्गदर्शन में यह मासिक बैठक संपन्न हुआ. अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में नवनिर्वाचित पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष गालव कुमार साहू का स्वागत संघ के संरक्षक उमेंदी राम गंगराले द्वारा गुलाल अभिषेक व श्री फल भेंट के साथ हुआ.

तत्पश्चात हाल ही में पूर्णकालिक अवकाश प्राप्त हुए नए पेंशनरों का भी स्वागत संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया नए सदस्यों में चित्रांगद प्रसाद चंद्राकर और सोहनलाल मंडावी प्रमुख थे. जिन्होंने हाल ही में अपनी सेवाएं पूर्ण कर पेंशनर संघ की सदस्यता ग्रहण की.

बैठक में 4% डीए की मांग सहित नवंबर माह में प्रत्येक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र भरने तथा पेंशनरों की अन्य समस्याओं पर सार गर्भित विषयों पर चर्चा हुई.

मासिक बैठक का संचालन पूर्व की भांति गांधी राम साहू ने किया. इस अवसर पर हाल ही में दिवंगत हुए पेंशनर साथियों को श्रद्धांजलि दी गई . इस बैठक में गुरुर, पुरूर व बोहारा क्षेत्र के अनेक पेंशनर गण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *