LOK ASAR
BALOD
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दूबचेरा में पहुँचकर अपने पुत्र को उनके स्कूल तक आवागमन की सहुलियत प्रदान करने एक सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में नवाचार करने वाले ग्रामीण संतोष साहू से मुलाकात की।
इस बेहतर नवाचार की सराहना करते हुए इसके लिए उन्होंने ग्रामीण संतोष साहू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम दूबचेरा निवासी संतोष साहू के पुत्र किशोर साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल अर्जुंदा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् है।
किशोर साहू ने बताया कि अपने घर के सामान्य सायकल से स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुंदा तक आवागमन करने में उन्होंने कुछ परेशानियों के अलावा समय भी अधिक लगता था। इस परेशानियों के संबंध में अपने पिताजी के सामने जिक्र किया था।
जिस पर विचार करते हुए उनके पिता ने घर के सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में परिवर्तित कर उनके स्कूल तक आवागमन हेतु होने वाले परेशानियों को दूर करने के अलावा आवागमन में सहुलियत प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित सभी अधिकार-कर्मचारियों ने ग्रामीण संतोष साहू के बेहतर नवाचारों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।