त्यौहार सीजन में जन जीवन को सामान्य बनाने के उपाय को लेकर कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

LOK ASAR
BALOD

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मौजूदा नवरात्रि एवं दीपावली त्यौहार सीजन के दौरान जन जीवन को सामान्य बनाकर आम जनता की सहुलियत हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियो को दिए।

संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।

इसके फलस्वरूप इस दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु शासकीय अमले को पूरे समय मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर एवं श्रीमती पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बताया कि आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व के दौरान जिले के सभी बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले ईलाकों एवं सड़क मार्गाें में यातायात एवं पार्किंग, पेयजल, सार्वजनिक प्रसाधनों की व्यवस्था और भीड़ एवं ग्राहकी के समय बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु टीम भी गठित की गई है। इसके अंतर्गत संबंधित तहसीलदारों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारियों को टीम का सदस्य बनाया गया है।

राज्य स्थापना दिवस पर 05 नवंबर को जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित राज्योत्सव के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *